नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटाखट खटाखट। अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट। इतना ही नहीं, पीएम ने कहा कि मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने यह कहा था कि शहजादा वायनाड से भाग जाएंगे और अमेठी की ओर जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। यह सच हो गया। अब अपना सम्मान बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन-50 का फैसला किया है। इसके लिए भानुमती के कुनबे में हवा भरने की कोशिश हो रही है, लेकिन जिस इंडिया गठबंधन की गाड़ी का टायर पहले दिन से पंक्चर हो जाएगा वो कितना आगे जाएगा।
सपा प्रमुख माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ रहे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि माफियाओं के लिए समाजवादी पार्टी का प्यार अभी खत्म नहीं हुआ है। उनके पार्टी प्रमुख माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ रहे हैं। पाकिस्तान हमारे देश पर हमला करता था। कांग्रेस उन्हें क्लीन चिट देती थी और उन्होंने भगवा आतंकवाद की झूठी कहानी बुनी है।
बुलडोजर चलाने का ट्यूशन योगी से लेना चाहिए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सत्ता में आईं तो अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएगी। इंडिया अलायंस के सहयोगियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह सीखने के लिए ट्यूशन लेना चाहिए कि कहां पर बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाएगी।
सपा के शहजादे को मिली नई बुआ
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें ममता बनर्जी के रूप में नई बुआ मिल गई है। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शहजादे अखिलेश यादव को एक नई बुआ के पास में शरण मिल गई है। यह नई बुआ बंगाल में रहती हैं और इस बुआ ने INDI गठबंधन से कहा है कि मैं आपका समर्थन बाहर से करूंगी।