नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के लाभार्थियों से बात की. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मेरे लिए देश में सबसे बड़ी जातियां 4 हैं. अगर इनका भला हो गया तो पूरा समाज ही आगे बढ़ जाएगा. पीएम मोदी ने बताया कि उनके लिए गरीब, युवा, महिलाएं और किसान चार सबसे बड़ी जातियां हैं. वो इन चारों के लिए सबसे ज्यादा काम करते हैं.
इन 4 जातियों को उबारे बिना नहीं सशक्त होगा देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी जाति का कोई भी हो, उन सभी को सशक्त करना है. उनके सपनों को उड़ान देना है. संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाना है. कोई भी जाति हो उसको मुझे सशक्त बनाना है. खेती से उसकी आय बढ़ाना है. किसान, युवा, महिलाओं और गरीब, जब तक इन चारों जातियों को मैं उबार नहीं लूंगा भारत सशक्त नहीं होगा.
4 अमृत स्तंभों पर टिका भारत का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प 4 अमृत स्तंभों पर टिका है. ये अमृत स्तंभ हैं – हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार. इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा. निराशा की स्थिति को हमारी सरकार ने बदला है. आज देश में जो सरकार है, वह जनता-जनार्दन को ईश्वर का रूप मानने वाली सरकार है. हम सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं.
10 हजारवें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
बता दें कि पीएम मोदी ने आज 10 हजारवें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है. जितने लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरी अपील है कि जनऔषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए. दवाइयों पर जो खर्च पहले 12-13 हजार का होता था, वह जनऔषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 2-3 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये आपकी जेब में बच रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब पहले की सरकारें खुद को जनता का माई बाप समझती थीं. इस कारण आजादी के अनेक दशकों बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित रही. जिस तरह से लोग ‘विकसित भारत रथों’ का स्वागत कर रहे हैं, रथ के साथ चल रहे हैं. जिस तरह युवा और समाज के हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे हैं. वह प्रेरित करने वाले हैं.
सभी लोग अपने गांव की कहानी सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. लेकिन आप लोग इन कहानियों को नमो ऐप पर जरूर अपलोड करें क्योंकि मैं नमो ऐप पर इन गतिविधियों को हर दिन देखता हूं. मैं जो ये संकल्प यात्रा लेकर निकला हूं, इसके पीछे मेरा मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके अनुभव जानना है और जिनको नहीं मिला उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ देना है. इसलिए देश के हर गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी पहुंचने वाली है.