नई दिल्ली : गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. विगक्ष पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वो हिसाब-किताब मांग रहे हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है. प्रधानमंत्री के मुताबिक, ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को मिले वरदान को उदाहरण देते हुए समझाया. उन्होंने अपनी ओर इशारा करते हुए कहा कि 20 साल हो गए, क्या कुछ नहीं हुआ, लेकिन भला ही हुआ.प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को मिले वरदान को उदाहरण देते हुए समझाया. उन्होंने अपनी ओर इशारा करते हुए कहा कि 20 साल हो गए, क्या कुछ नहीं हुआ, लेकिन भला ही हुआ.
बैंकिंग सेक्टर और HAL का उदाहरण दिया
उन्होंने तीन घटनाओं का उदाहरण देते हुए इस वरदान के बारे में समजाया. पहला उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि विपक्ष ने बैंकों का बुरा चाहा, लेकिन बैंक सेक्टर ने अच्छा काम किया. बैंकिंग सेक्टर के लिए कहा कि यह डूब जाएगा, लेकिन नेट प्रॉफिट दो गुना से ज्यादा हो गया है.इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंकड़े पेश करते हुए बताया था कि पब्लिक सेक्टर बैंक रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक SBI का उदाहरण देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसबीआई सबसे प्रॉफिटेबेल बैंक बना है और इसका नेट प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 18,537 करोड़ रुपये रहा है.
दूसरा उदाहरण देते हुए बताया कि HAL डिफेंस के हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएएल को लेकर भली बुरी बातें कही गईं. एचएएल तबाह हो गया, लेकिन उसी एचएएल ने अपना सर्वाधिक रेवेन्यू अर्जित किया है और देश की शान बनकर उभरा है.
पीएम मोदी ने तीसरा उदाहरण LIC का दिया और कहा कि एलआईसी के लिए कहा गया कि इसके पैसे डूब रहे हैं और आम लोगों को पैसा बर्बाद हो जाएगा. अब एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है. उन्होंने स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स से कहा कि जान लें कि जिस कंपनी को विपक्ष गाली दे उसपर दांव लगा दें, वह कंपनी अच्छा करेगी. बता दें कि देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद बड़ा घाटा झेला.
सालभर में कंपनी ने अपने निवेशकों को 35 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया. लेकिन चौथी तिमाही के नतीजों में इंश्योरेंस सेक्टर की इस कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ और वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 466 फीसदी बढ़कर 13,428 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
पीएम मोदी ने उपलब्धियों को गिनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत की उपबल्धियों से विपक्ष को अविश्वास है. ये इनकी रगों में रस-बस गया है. भारत के युवा रिकॉर्ड संख्या में नए स्टार्ट अप के साथ दुनिया को चकित कर रहे हैं, भारत का एक्सपोर्ट नई बुलंदियों को छू रहा है. भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है. भारत की कोई भी अच्छी बात विपक्ष सुन नहीं सकता.
देश में गरीबी घट रही है 5 साल में 13.5 करोड़ गरीबी से बाहर आए हैं. IMF ने वर्किंग पेपर में कहा है भारत ने अति गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है. आईएमएफ ने भारत के डीबीटी और अन्य सोशल वेलफेयर स्कीम के लिए कहा है कि ये लॉजिस्टिकल मार्बल है.