नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘जर्नी टूवार्ड्स विकसित भारत: ए पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कांफ्रेंस ‘ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान 2014 से पूर्व की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
विज्ञान भवन में आयोजित CCI के आयोजन में अपने उद्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले नाजुक पांच की स्थिति और लाखों करोड़ के घोटालों के बारे में हर कोई जानता है। हमने अर्थव्यवस्था का ब्यौरा श्वेत पत्र के रूप में देश के सामनेप्र स्तुत किया। इस पर बहस होनी चाहिए कि हम कहां खड़े थे, हमने भारत के उद्योगों को मुक्ति दिलाई और ऊंचाई पर पहुंचाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने 5 बड़ी आपदाओं का सामना किया, फिर भी विकास की गति नहीं रुकी। कोरोना महामारी के दौरान, हम गेटिंग ग्रोथ बैक पर चर्चा करते थे। . मैंने तब कहा था कि भारत बहुत जल्द विकास की राह पर दौड़ने लगेगा। आज भारत की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत सालाना की रफ्तार से बढ़ रही है। आज हम सभी जर्नी टूवर्ड्स विकसित भारत पर चर्चा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं जिस बिरादरी से आता हूं, उस बिरादरी की पहचान बन गई है कि चुनाव से पूर्व जो बाते करते हैं, वो चुनाव के बाद भुला देते हैं, किंतु मैं उस बिरादरी में अपवाद हूं। इसलिए मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने कहा था कि मेरे तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। देश बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है। आज भारत, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है। वह दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कह;कहलायेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में, जब पिछली सरकार का अंतिम बजट आया था, वह 16 लाख करोड़ रूपए का था। आज हमारी सरकार में बजट तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रूपए पहुंच गया है। 2004 में यूपीए सरकार की शुरूआत हुई , तब उनके पहले बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर करीब 90 हजार करोड़ रुपये था। 10 वर्ष सरकार चलाने के बाद यानी 2014 में यूपीए सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 2 लाख करोड़ रुपये पहुंचा पाई थी। पीएम ने साथ में जोड़ा कि आज 10 सालों के बाद 2024 में कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 11 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।