बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे बीकानेर के एयरफोर्स नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वो सीधे देशनोक स्थित करनी माता मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब बीकानेर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय भारतीय कार्रवाई में ध्वस्त किया था. ऐसे में पीएम मोदी की यात्रा को एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
करनी माता का मंदिर योद्धाओं की देवी और शक्ति की प्रतीक माना जाता है. यहां प्रधानमंत्री मोदी पूजा अर्चना कर देश की सुरक्षा और विजय की कामना करेंगे. दर्शन के बाद मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे पास के पालना क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है.
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री देश में 26 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम को राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच अहम माना जा रहा है.
सेना ने जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय उड़ाया था
वहीं, पीएम मोदी नाल एयरबेस पर तैनात वायुसेना के जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने इसी एयरबेस को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी. ऐसे में मोदी का यहां आना सुरक्षा और मनोबल दोनों का प्रतीक है.