मनोज रौतेला की रिपोर्ट:
ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम केयर्स के तहत स्थापित किए गए 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित करेंगे।

पीएमओ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसी के साथ देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन संयत्र चालू हो जाएंगे।अब तक देश भर में कुल 1,224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स फंड के तहत स्थापित किया गया है और इनमें से 1,100 से अधिक संयंत्रों से प्रतिदिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। इसी के साथ पीएमओ ने कहा कि यह COVID-19 महामारी के आगमन के बाद से भारत की चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय उपायों का प्रमाण है।
