नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑपरेश सिंदूर पर पहला बयान सामने आ गया है. अपने बयान में पीएम मोदी ने भारतीय सेना का न सिर्फ हौसला बढ़ाया है बल्कि इसे गर्व का पल भी बताया है. बता दें कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पीएम मोदी ने करीब 11 घंटे में अपना पहला बयान दिया है. उन्होंने इस पल को गर्व का पल बताया है. बता दें कि पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों को पूरे ऑपरेशन की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि जिस तरह से हमने रणनीति बनाई सेना ने उसी तरह ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री को भी दिए निर्देश
कैबिनेट मीटिंग के दौरान जहां पीएम मोदी ने सेना का हौसला बढ़ाया. उसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बॉर्डर पर जाने के निर्देश भी दिए हैं. उनके इस निर्देश के पीछे सेना का मनोबल बढ़ाना और लोगों को भी आशवस्त करना है कि उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
एयर स्ट्राइक के बाद जब कोई बड़ा नेता सेना के बीच पहुंचता है तो उनका मनोबल भी पूरी तरह बढ़ता है. बता दें कि पीएम मोदी पहले ही सेना को पूरी छूट दे दी थी औऱ कहा था कि वह अपने तरीके से आतंकियों के निपट सकते हैं. हुआ भी कुछ ऐसा ही सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तहसनहस कर दिया. इस हमले में आतंकी मसहूद अजहर के परिवार के 14 लोग भी मारे गए हैं. इसके साथ ही 90 आतंकियों को मारे जाने की खबर है.