हरदोई l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) यूपी के हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश यादव के राज में उत्तर प्रदेश में 200 दंगे हुए, लगभग 300 बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी न किसी जिले में कर्फ्यू लगा. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ. फर्क साफ है. सोच ईमानदार है, काम दमदार है और काम असरदार है.
BJP की बंपर जीत के साथ मनेगी होली
पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह, ये जोश हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है. हरदोई की पुण्य भूमि से होली जैसे पवित्र त्योहार का जुड़ाव हम सभी जानते हैं. मुझे पता है इस बार हरदोई और यूपी के लोगों ने 2 बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी कर ली है. पहली होली 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ मनाएंगे. लेकिन अगर 10 मार्च को धूमधाम से होली मनानी है, तो इसकी तैयारी अभी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी, घर-घर जाना पड़ेगा.
बिना बंटे एकजुट होकर किया जा रहा मतदान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज तीसरे चरण में भी बिना बंटे एकजुट होकर कमल के निशान पर भारी मतदान हो रहा है. आज यूपी के साथ-साथ पंजाब में भी वोट पड़ रहे हैं, वहां के लोग भी पंजाब के विकास, पंजाब की सुरक्षा और देश की अखंडता के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं, बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं.
खबर इनपुट एजेंसी से