नई दिल्ली l ब्रिटेन में एक पुलिस अधिकारी ने कोरोना नियमों को लेकर एक महिला को रोका, हथकड़ी लगाई, फर्जी तरीके से अरेस्ट किया और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, रेप के बाद पुलिस अधिकारी ने महिला की हत्या कर दी और बॉडी को जला दिया. कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान इस खौफनाक घटना की डिटेल्स सामने आई है. यह घटना 3-4 मार्च 2021 की रात को हुई थी.
मृत महिला का नाम सारा एवरार्ड है. सारा 33 साल की थी. वह मार्केटिंग एग्जेक्यूटिव के तौर पर काम कर रही थी. वहीं, आरोपी पुलिस अधिकारी नाम वायने कूजेन्स है. वायने 48 साल का है. वायने ने बेल्ट से गला दबाकर सारा की जान ली थी. बाद में वायने को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था. इस मामले में आरोपी को आजीवन जेल की सजा सुनाई जा सकती है.
ब्रिटेन की एक कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी पुलिस अधिकारी ने घटना को अंजाम देने के लिए काफी पहले से तैयारी की थी. महिला को किडनैप करने के लिए वह कई घंटे तक लंदन की सड़क पर घूमता रहा था.
महिला को सड़क पर रोकने और फिर हथकड़ी लगाने के बाद पुलिस अधिकारी ने उसे कार में बिठा लिया था. अधिकारी ने उस दिन अपने परिवार वालों से झूठ बोला था कि वह नाइट ड्यूटी कर रहा है. जबकि असल में वह ऑफ ड्यूटी था. इसके बाद वह पीड़िता को लेकर लंदन से 120 किमी दूर केन्ट की एक सुनसान जगह पर चला गया था.
सुनसान जगह पर पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी ने अगले 5 घंटे में पीड़िता से रेप किया, गला दबाकर उसकी जान ले ली और फिर बॉडी आग के हवाले कर दी. इसके बाद जली हुई बॉडी को उसने पानी में फेंक दिया.
सुनवाई के दौरान यह भी पता चला कि ब्रिटिश पुलिस अधिकारी ने घटना को अंजाम देने के लिए पहले से प्लानिंग की थी. उसने कार किराए पर ली थी और बॉडी छिपाने के लिए अमेजन से कुछ सामान मंगवाए थे. एक अच्छी क्वालिटी की हथकड़ी भी उसने ऑनलाइन ही खरीदी थी.
खबर इनपुट एजेंसी से