नई दिल्ली l क्या आपने LIC की पाॅलिसी खरीद रखी है? अगर हां तो आपके लिए जरूरी अपडेट है। अगर आपने अभी तक अपने LIC पाॅलिसी से पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो जरूर कर लें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से PAN कार्ड को लिंक कर सकते हैं।
स्टेप बाय स्टेप समझें पैन को LIC पाॅलासी से लिंक करने का प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले LICIndia.in पर जाएं और लाॅगइन करें।
स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर ही ‘Online PAN Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- यूजर को फिर email, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, पाॅलिसी नंबर, कैप्चा कोड लिखने के बाद ‘Get OTP’पर क्लिक करें।
स्टेप 5- यूजर के नंबर ओटीपी आएगा, उसे लिखें।
स्टेप 6- सबकुछ लिखने के बाद आपको एक सफल प्रक्रिया पूरी करने का मैसेज प्राप्त होगा।
घर बैठे करें LIC प्रीमियम का भुगतान
प्ले स्टोर से LIC Pay Direct App डाऊनलोड करें।
इसके बाद आप को Pay Premium पर टैप करना होगा।
पेमेंट पर जाकर Proceed करें।
इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जिसमें पाॅलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, जन्म तिथि जैसी देनी होगी।
इसके बाद पूरी जानकारी क्राॅस चेक करें और पेमेंट बटन पर टैप करें।
इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद आपके ई-मेल पर पेमेंट रसीद भेजी जाएगी।
खबर इनपुट एजेंसी से