नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज (18 जुलाई) से शुरू हो गई है. पटना के एसके मेमोरियल हॉल में बैठक का आयोजन किया गया है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय नेता शामिल नहीं हुए. विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो रहा है. इसको लेकर रणनीति बन रही है. मंच पर बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के अलावा बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद के अलावे कई बड़े नेता पहुंचे हैं.
एसके मेमोरियल हॉल में जुटे बीजेपी के दिग्गज
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एसके मेमोरियल हॉल के सुशील मोदी सभागार में शुरु हुई. वहीं, इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को मंच पर जगह नहीं मिली है. प्रदेश कार्य समिति की बैठक में 3,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में बैठक हो रही है.
कार्यकर्ताओं से सम्राट चौधरी क्या बोले?
बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनाव के समय विपक्ष ने गलत धारणा लोगों के सामने पहुंचाई, लेकिन आज हमें हतोत्साहित होने का कोई कारण नहीं है. देश में पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी गठबंधन की सरकार तीसरी बार बनी है. विपक्ष में 33 पार्टियां भी मिलकर उतनी सीटें नहीं ला सकी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का वादा किया था और आज अयोध्या में भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हैं. जल्द ही सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा.
‘मिशन 25’ पर है बीजेपी का खास फोकस
वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन अस्वस्थ होने के चलते वो बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी मंथन किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय नेतृत्व मंथन कर रहा है. इसके अलावे इस बैठक में बीजेपी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर भी फोकस कर रही है. बता दें कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर पटना शहर में पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन पोस्टर में किसी भी केंद्रीय नेता का नाम बतौर मुख्य अतिथि नहीं दिखा.