देहरादून l भाजपा का नया अध्यक्ष बनाए जाने का लेटर वायरल होने के बाद अब मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा का आरोप है कि इसमें विपक्ष भी शामिल है। इस आरोप पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी है, अगर विपक्ष शामिल है तो मामले की जांच कराएं और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर विपक्ष की साजिश है तो सरकार कार्रवाई करे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है पूर्व में भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चोरी हुई थी। उसका भी खुलासा कर दें और कह दें कि यह चोरी भी विपक्ष ने की है। प्रीतम सिंह का कहना है कि सत्ता में आप बैठे हैं, आपसे काम हो नहीं पा रहा और गेंद विपक्ष के पाले में फेंक रहे हैं।
इस मामले में आने वाले दिनों में राजनीति और बढ़ सकती है। बयानबाजी के बीच आरोप का दौर जिस तरह से शुरू हुआ है। उससे एक बात तो साफ है कि 2022 के विधानसभा चुनावी जंग इस बार काफी तीखी होने वाली है। प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि वो भाजपा को पूरी टक्कर देंगे और राज्य की जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपेगी।
खबर इनपुट एजेंसी से