प्रयागराज. यूपी में कांवड़ यात्रा रूटों पर दुकानदारों का नाम सार्वजनिक किए जाने के योगी सरकार के आदेश को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के इस आदेश का अनूठे अंदाज में विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है कि ‘मोहब्बत की दुकान नो हिंदू-मुसलमान.’ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तीन दिनों का एक अभियान शुरू किया गया है.
इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानों और ठेलों पर यह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. खासतौर पर जिन दुकानों पर कांवड़ियों से जुड़ी सामग्रियां बेची जा रही है, उन दुकानों पर भी यह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पोस्टर में रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तस्वीर भी छपी हुई है. कांग्रेस के स्थानीय नेता इरशाद उल्ला की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है.
कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला व अब्दुल कलाम आजाद ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार का यह आदेश गंगा-जमुनी तहजीब की संस्कृति के भी खिलाफ है. देश में मोहब्बत, भाईचारा, एकता की बात होनी चाहिए ना कि हिंदू और मुसलमान को अलग करने की बात होनी चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार से यह आदेश वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम भाई कावड़ यात्रा में कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा करते हैं. पानी शरबत और लंगर लगा करके उनका स्वागत करते हैं. लेकिन योगी सरकार इस भाईचारे को ही खत्म करना चाहती है.