एनटीएससी राजपुरा (भारत सरकार का उद्यम) ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर एनटीएससी राजपुरा के सम्मेलन कक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन में एनटीएससी राजपुरा के श्री राहुल सैनी प्रबंधक ने स्वच्छता ही सेवा एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।
श्री राहुल सैनी प्रबंधक ने स्वच्छता ही वह आधार है, जो अच्छा स्वास्थ्य अंतत: देश और समाज के विकास का आधार बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि कि स्वच्छता ही सेवा अभियान वास्तव में सामुदायिक भावना के विकास का महान उद्यम है और इस प्रकार की प्रतियोगिता जैसे पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन इस अभियान का ही महत्वपूर्ण अंग है।
इस अभियान का संचालन श्री जोगिंदर सिंह विदाना विकास अधिकारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने पर बल दिया। संचालन करते हुए उन्होंने पोस्टर और निबंध लेखन प्रतियोगिता की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता की प्रथाओं को उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ाना चाहिए और अपनी भारत माता को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में एक दूसरे की मदद करें।
इस जागरूकता अभियान में श्री राहुल सैनी प्रबंधक की उपस्थिति में एनटीएससी राजपुरा के अधिकारी श्री सौरभ शर्मा उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतिया सहायक प्रबंधक, श्री जोगिंदर सिंह विदाना विकास अधिकारी, श्री पवित्र पाल सिंह विकास अधिकारी एवं संकाय सदस्य अनिशा सिन्हा भी मौजूद रहे।