देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि सरकार सिंचाई अभियंताओं के 228 पदों को बहाल करे। उक्रांद कार्यकर्ता शनिवार को एकता विहार स्थित छात्रों के धरना स्थल पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया।
छात्रों ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपा। ऐरी ने कहा कि भले ही सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं के पदों की बहाली को लेकर शासन स्तर पर सहमति बन गई है, लेकिन उनका प्रयास होगा कि सभी 228 पदों को बहाल किया जाए। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने इन सभी पदों को हाल ही में हुई परीक्षा में शामिल करने की मांग की है। कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले समय में जमरानी बांध और अन्य परियोजनाएं शुरू हो रही है लिहाजा कार्मिकों की जरूरत पड़ने वाली है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं के 228 पदों को एन परीक्षा से पहले हटा दिया गया था। जबकि इसके लिए वित्त की स्वीकृति और अधियाचन भी पास हो गया था।