नई दिल्ली: पोस्ट ऑपिस कई तरह की छोटी बचत योजनाएं चलाता है, जिसमें निवेश कर लोग अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के पास हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसी एक स्कीम का नाम है ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana)।
यह स्कीम खासतौर ग्रामीणों के लिए डिजाइन की गई है। इस स्कीम को रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चलाया जाता है। ग्राम सुरक्षा योजना के लिए आप हर रोज 50 रुपये बचाकर अपने भविष्य के लिए बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। आमतौर पर पोस्ट ऑफिस में निवेश को सुरक्षित माना जाता है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स निवेश किया है।
निवेश का कैलकुलेशन
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 1500 रुपये जमा करता है, तो उसे स्कीम के मैच्योर होने पर करीब 35 लाख रुपये मिलेंगे। मान लीजिए कि आपकी उम्र 19 साल है और आपने 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा स्कीम खरीदी। अब आपको लॉन्ग टर्म तक यानी 55 साल तक हर महीने 1515 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। यानी आपको इसके लिए हर दिन सिर्फ 50 रुपये बचाने होंगे। पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने वाले को 80 साल की उम्र पूरी होन पर पूरी रकम यानी 35 लाख रुपये सौंप दिए जाते हैं। स्कीम में निवेश पर पांच साल के बाद बोनस भी मिलता है।
कौन कर सकता है निवेश
ग्राम सुरक्षा में निवेश करने के लिए कम से कम 19 साल की उम्र होनी चाहिए और अधिकतम 55 साल का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है। ग्राम सुरक्षा योजना का सम एश्योर्ड 10,000 रुपये है और अतिकतम 10 लाख रुपये तक इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। प्रीमिय मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं।
अगर कोई इस पॉलिसी को सरेंडर करना चाहता है, तो स्कीम शुरू होने की तारीख से तीन साल बाद इसे सरेंडर कर सकता है। इस स्कीम में निवेश करने वालों को चार साल बाद लोन की सुविधा मिलती है।