आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या से विशेष बातचीत की। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या ने कोरोना वायरस से लड़ने वाली इस लड़ाई में हरसंभव सहयोग देने की बात की।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या से चर्चा की। करीब दस मिनट तक चली वार्ता में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पंड्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह करते हुए कहा कि आप स्वयं एक फिजीशन भी है और वैज्ञानिक होने के नाते हुए इस बीमारी से बचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जनमानस को अवगत कराये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गायत्री परिवार और शांतिकुंज कई गंभीर बीमारियों को अपनी यज्ञोपैथी के माध्यम से ठीक करता आया है। परिवार द्वारा किए जा रहे विभिन्न यज्ञों व अनुष्ठान से देश व समाज को लाभ मिलता आया है।कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है अतः ऐसे में यज्ञोपैथी भी इसके प्रभाव को रोकने में बेहतर माध्यम हो सकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए गायत्री परिवार जिस तरह से मदद कर सकता हैं उसे करने में आगे आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पंड्या ने कहा कि गायत्री परिवार आपदा के समय में हमेशा से ही देश के साथ रहा है। देश में जब भी ऐसी कोई चुनौती आई है गायत्री परिवार के कार्यकर्ता सरकार के साथ मिलकर हर तरह से सहयोग किया है। डा. प्रणव पंड्या ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह देश इस महामारी से जूझ रहा है संगठन पूरी तरह से मदद करने में पीछे नहीं रहेगा। इसके साथ ही देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. प्रणव पंड्या ने बताया कि कोरोना बीमारी उन्हें ज्यादा प्रभावित करती है जो भय से जल्दी प्रभावित होते हैं, यह एक मानसिक प्रक्रिया है। कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने बताया कि मनोचिकित्सा एवं आध्यात्मिक चिकित्सा के प्रयोगों द्वारा लोगों के मन में संचारित उत्साह कर इस भय के माहौल के खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसका एक सकरात्मक परिणाम यह होगा कि जो लोग इस बीमारी से प्रभावित होगए हैं उनके अंदर इस बीमारी से लड़ने की मानसिक शक्ति प्रबल होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता के बारे में जानकारी देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा. पण्ड्या ने बताया कि प्रधानमंत्रीजी ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने में गायत्री परिवार से सहयोग माँगा। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि देशभर में फैले गायत्री परिवार के पाँच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर फँसे लोगों में भोजन पैकेट पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार के युवाओं द्वारा संचालित दिया द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में विशेष कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक रूप से अखिल विश्व गायत्री परिवार सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार ने शनिवार को उत्तराखंड के शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री आपदा कोष को कोरोना से लड़ने के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के इस निःस्वार्थ भाव की प्रशंसा की इसके साथ ही गायत्री परिवार को समाज व देश के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बताया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशेष वीडियो कान्फ्रेंसिंग अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैयाजी जोशी, आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्रीरविशंकर, पतंजलि योगपीठ के स्वामी रामदेव, जग्गी वासुदेवा, रामकृष्ण मिशन सहित सोलह संगठनों के प्रमुखों ने चर्चा की।