नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई है। इन दिनों जैसे इंटरनेट पर सेलेब्स या किसी मशहूर पर्सानिलिटी को जज किया जाता है, उसकी प्रीति जिंटा ने कड़ी निंदा की है और इसके बारे में एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। दरअसल कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था, जहां उन्होंने एआई चैटबॉट ग्रोक 3 के साथ बातचीत करने का अपना अनुभव शेयर किया था। इस पर कुछ लोगों का कहना था कि वो एचाई चैटबॉक्स का पेड़ प्रमोशन कर रही है।
अब प्रीति जिंटा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखते हुए सवाल किया है। उन्होंने ये भी पूछा कि अगर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करता है तो उसे अंधभक्त क्यों कहा जाता है। अपने पोस्ट में प्रीति जिंटा ने लिखा, “अगर कोई एआई बोट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मानते हैं कि यह एक पेड़ प्रमोशन है। अगर आप अपने प्रधानमंत्री की सराहना करते हैं, तो आप एक भक्त हैं और भगवान न करें, यदि आप एक प्राउड हिंदू या भारतीय हैं, तो आप एक अंध भक्त हैं! आइए इसे वास्तविक रखें और लोगों को वैसे ही लें जैसे वे हैं, न कि वैसे जो हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए! शायद हम सभी को चिल रहने की जरूरत है और बस एक-दूसरे के साथ बात करके खुश रहना चाहिए।”
प्रीति जिंटा से पूछा जाता है ये सवाल
प्रीति जिंटा ने अपने पति के बारे में बात करते हुए कहा, “अब मुझसे ये मत पूछना की मैंने जीन से शादी क्यों की। मैंने उससे शादी की क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूं। क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है, समझे? अगर आप समझे… टिंग।” बता दें कि प्रीति जिंटा ने जीन से 2016 में शादी की थी और अब दोनों के जुड़वा बच्चे हैं।
प्रीति जिंटा ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने Grok3 (जो एक फ्लैगशिप AI मॉडल है) के साथ अपनी बातचीत का अनुभव शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उन्होंने इससे दो घंटे बात की और उनकी बातचीत काफी मजेदार रही। इस अनुभव को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने बताया था कि ये इतना रियल लग रहा था कि वो भूल गई थीं कि वो मशीन से बात कर रही हैं। इसी पोस्ट पर लोगों ने कहा था कि वो पेड प्रमोशन कर रही हैं।
प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त राजकुमार संतोषी की पीरियड एक्शनर फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में वो सनी देओल के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान कर रहे हैं। इससे पहले प्रीति साल 2018 में Bhaiaji Superhit में नजर आई थीं।