नई दिल्ली: इजराइली सेना और हमास के बीच जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आईडीएफ यानी इजराइली डिफेंस फोर्स ने हमास की उन सुरंगों का पता लगा लिया है, जहां हमास के लड़ाकों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है. इजराइली डिफेंस फोर्स का अगला निशाना हमास की बनाई ये सुरंगें हैं. अब इजराइली सेना ने इन सुरंगों को चारों तरफ से घेर लिया है. सुरंग को पूरी तरह से तबाह करने की योजना पर काम किया जा रहा है.
इजराइली सेना की योजना हमास के लड़ाकों को इन्हीं सुरंगों में तड़पा-तड़पा कर खत्म करने की है. इजराइली सेना सुरंग के वेंटिलेशन सिस्टम और बिजली सप्लाई के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर देने की रणनीति पर काम कर रही है ताकि हमास अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके. अगर हमास के लड़ाके सरेंडर नहीं करते तो इन्हें इनकी बनाई सुरंगों में ही खत्म करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है.
आईडीएफ के नक्शे में क्या है?
इजराइली डिफेंस फोर्स ने एक नक्शा जारी करके ये बताया है कि हमास ने कहां और किस तरह की सुरंगें बना रखी हैं. आईडीएफ ने जो नक्शा जारी किया है, उसे लाल रंगों का एक घेरा बनाया गया है. बताया गया है कि ये लाल घेरा ही हमास का सेंटर है. सेना के मुताबिक हमास ने जानबूझकर ऐसी जगह पर अपना सेंटर बनाया है जिसके चारों तरफ स्कूल, अस्पताल और रिहाइशी इलाके हैं.
यही वजह है कि आईडीएफ कदम फूंक-फूंक ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है. आईडीएफ की कोशिश ये है कि ऑपरेशन में नागरिक ठिकानों का नुकसान कम से कम हो. आम नागरिक भी न हताहत हो. केवल हमास को जड़ से खत्म किया जा सके.
हमास का नेटवर्क खत्म करने का प्लान
हालांकि हमास ने जहां सुरंगें बनाईं हैं वह काफी सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा है. लेकिन आईडीएफ का ग्राउंड सिस्टम उसकी सुरंगों को लगातार टारगेट कर रही है. आईडीएफ इन सुरंगों का वेंटिलेशन सिस्टम और बिजली सप्लाई ध्वस्त कर देना चाहते हैं ताकि वे हर तरह से लाचार हो जाए और सरेंडर कर दे.
आईडीएफ को हमास की बिछाई हुई सुरंगों की सारी जानकारी मिल चुकी है. बताया जा रहा है कि जमीन के 60 मीटर नीचे हमास ने अपनी सुरंगें बिछा रखी हैं. बताया ये भी जा रहा है कि ये सुरंग करीब 300 मीटर लंबी हैं. इन सुरंगों में हमास के विध्वंसक हथियारों का जखीरा है.
अब तक 11,000 आतंकी ठिकानों पर हमले
इजराइली सेना ने ये भी कहा कि उसके बलों ने हमास के साथ चल रहे युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक गाजा पट्टी में 11,000 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए हैं. फिलिस्तीनियों ने बुधवार तड़के गाजा में इंटरनेट और फोन सेवा की एक और बड़ी कटौती की सूचना दी, जिसके कुछ घंटों बाद ही इजराइली हवाई हमलों ने गाजा शहर के पास इमारतों को ध्वस्त कर दिया.
फिलिस्तीनी टेलीकॉम कंपनी पलटेल ने गाजा में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं में आई बाधा की सूचना दी है. पांच दिनों में दूसरी बार यहां के निवासी बड़े पैमाने पर दुनिया से कट गए हैं. वीकेंड में यहां संचार ठप हो गया. क्योंकि इजराइली सैनिक बड़ी संख्या में गाजा में घुस गए हैं.