भोपाल l एमपी के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी टॉयलेट साफ करते तो बिजली के खंभों पर चढ़कर सफाई करते नजर आते हैं। अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें जब बढ़ रही हैं तो लोग साइकल से सब्जी मार्केट जाएं। मंत्री कीमतों में बढ़ोत्तरी के सवाल पर कहा कि पेट्रोल-डीजल कौन चलाता है।
उर्जा मंत्री ने कहा कि हम पहले भी सवाल उठा चुके हैं। हम साइकल से सब्जी मार्केट जाते हैं क्या? साइकल हमें प्रदूषण से भी मुक्ति दिलाएगी। साइकल से जाने से हम स्वस्थ भी रहेंगे। ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, मंत्रियों के साथ चलने वाली गाड़ियों के काफिले में भी डीजल-पेट्रोल की खपत होती है। उन्होंने कहा कि मेरी डायरी आप देखेंगे तो उसमें भी नजर आएगा कि मैं साइकल से ही चलता हूं।
वहीं, दूसरे मंत्रियों को साइकल के इस्तेमाल पर मंत्री ने कहा कि मैं दूसरों को नहीं जानता हूं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल से हो रही कमाई के पैसे क्या मंत्रियों के घर में जा रहे हैं। वो पैसा घूम फिरकर गरीब व्यक्ति के घर में जा रहा है। इन पैसों से गरीबों का इलाज हो रहा है, उनकी शिक्षा की व्यवस्था हो रही है। गरीबों को फ्री में अनाज मिल रहा है।
मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल से हो रहे मुनाफे का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण में हो रहा है। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 106 रुपये लीटर के पार है। हर दिन पेट्रोल की कीमतों में मामूली वृद्धि हो रही है। वहीं, डीजल भी 100 के करीब पहुंचने वाला है। लोगों को रियायत की उम्मीद भी नहीं है।
खबर इनपुट एजेंसी से