नई दिल्ली: स्वच्छता गतिविधि के तहत एनटीएससी राजपुरा ने श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक की उपस्थिति में फोकल प्वाइंट (औद्योगिक क्षेत्र) की सफाई की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक और एनटीएससी राजपुरा के सभी अधिकारियों के साथ-साथ प्रशिक्षुओं और संकाय सदस्यों ने फोकल प्वाइंट, राजपुरा (औद्योगिक क्षेत्र) में झाड़ू लगाई।
स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) भारत में हुए सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय मिशनों में से एक है। स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान का मतलब स्वच्छ भारत मिशन है। यह अभियान भारत के सभी शहरों और कस्बों को स्वच्छ बनाने के लिए तैयार किया गया था। स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान का स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है और इसमें ग्रामीण और शहरी सभी कस्बों को शामिल किया गया। इसने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने में एक बड़ी पहल के रूप में काम किया।
स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) ने हासिल करने के लिए कई लक्ष्य निर्धारित किए ताकि भारत स्वच्छ और बेहतर बन सके। साथ ही, इसमें न केवल सफाईकर्मियों बल्कि देश के सभी नागरिकों से अपील की गई है। इससे संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाने में मदद मिली । इसका लक्ष्य सभी घरों के लिए स्वच्छता सुविधाओं का निर्माण करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे आम समस्याओं में से एक खुले में शौच की है। स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान का लक्ष्य इसे खत्म करना है।
एनटीएससी राजपुरा की टीम स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान में बढ़ चढ़ कर हिसा ले रहा है जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है।