नई दिल्ली l यूपी के मेरठ में सोतीगंज के कबाड़ियों पर यूपी की योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले इरफान की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.
3 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया
इरफान उर्फ राहुल काला पर वाहन चोरी और अवैध कटान के कई मामले दर्ज हैं. मेरठ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इरफान की 3 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों को आगाह किया कि राहुल काला पर संगठित रूप से अवैध वाहनों के कटान के 10 मामले दर्ज हैं. जांच के दौरान ये सामने आया कि इरफान ने ये संपत्ति अवैध कटान कर बनाई थी.
पुलिस की इस कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है. सोतीगंज में अब तक की कार्रवाई में करीब 55 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
पुराने पार्ट का कारोबार बाद में काले कारोबार में बदल गया
बता दें कि सोतीगंज वह इलाका है जहां बड़े से बड़े ट्रक के पुर्जे मिनटों में अलग कर दिए जाते थे. 90 के दशक में सोतीगंज में शुरू हुआ गाड़ियों के पुराने पार्ट का कारोबार बाद में काले कारोबार में बदल गया. चोरी करने वाले गिरोह तैयार होते रहे. ऑन डिमांड चोरियां होने लगीं. मेरठ से दिल्ली होते हुए ये कारोबार कई राज्यों तक पहुंच गया. किसी को गाड़ी का कोई भी पार्ट लेना होता था जो पार्ट देश में किसी के पास नहीं होता था, वह यहां मिल जाता था.
योगी सरकार ने इस पर एक्शन लिया
31 साल तक इस काले कारोबार को पुलिस और प्रशासन अपने सामने देख रहा था लेकिन कोई भी इसे बंद करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. योगी सरकार ने इस पर एक्शन लिया और अब हालात ये हैं कि कबाड़ियों ने अपनी दुकान पर बोर्ड लगा दिया है कि ये कबाड़ी की दुकान है, यहां चोरी का कोई भी पार्ट खरीदा या बेचा नहीं जाता है. यदि हमारे पास कोई इस तरह का काम करता है तो इसकी जानकारी हम पुलिस को देंगे.
खबर इनपुट एजेंसी से