नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक कूल कप्तान के तौर पर जाता है। उनकी कप्तानी में खेलने वाले कहते हैं कि रोहित मैदान पर भले ही गालियां देते हो लेकिन यही मनोरंजन का जरिया होता है। रोहित को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के लिए जाना जाता है। वह एक बार फेल होने पर खिलाड़ी को बाहर नहीं करते बल्कि उन्हें मौका देते हैं। यही कारण है कि युवा खिलाड़ी भी उनकी कप्तानी में खेलना चाहते हैं। पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांत सिंह भले ही आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने वाले हो लेकिन उनकी इच्छा है कि वह रोहित की कप्तानी में खेलें।
शशांक से पूछा गया ड्रीम कप्तान को लेकर सवाल
शशांक सिंह यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के शो पर पहुंचे थे। यहां पर शुभांकर ने शशांक से पूछा कि वह किस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं। शशांक ने बिना समय लिए फौरन नौ महीने में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्तान का नाम लिया।
अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हैं रोहित
शशांक ने कहा, “हर कोई कहता है कि वह [रोहित] अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करता है; उन्हें बहुत सारे मौके देता है। वह बहुत ही चतुर कप्तान है। मैदान पर उसके वन-लाइनर भी काफी मजेदार होते हैं। जैसे टेस्ट क्रिकेट में होता है। आफ 90 ओवर खेल रहे हैं तो ऐसे टाइमपास हो जाता है। अगर आप मुझसे पूछें कि मैं किस कप्तान के नेतृत्व में खेलना चाहूंगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे।
रोहित की गाली खाने को तैयार शशांक
इस बीच शुभंकर मिश्रा ने उनसे सवाल किया, ‘क्या आप गाली सुनने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना चाहते हैं?’ शशांक ने जवाब में कहा, ‘चलो गाली खाने के लिए ही सही पर टाइमपास तो होगा क्रीज पर। जैसे माही बोलते थे तो ऐसे में क्रीज पर टाइमपास हो जाता है। मजा आता है। टेस्ट क्रिकेट में बोर हो जाते हैं।’
शुभांकर मिश्रा ने शशांक सिंह से पूछा कि क्या वह कभी रोहित शर्मा से मिले हैं। स्टार बल्लेबाज ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां मैं मिला हूं। मैंने उनके साथ बल्लेबाजी भी की है। वह भी मुंबई की ओर से खेलते हैं। मैं उनके साथ खेला लेकिन तब वह टीम के कप्तान नहीं थे। तो अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि मैं रोहित भाई के साथ खेलना हैं।’