आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। लोक निर्माण विभाग सीधी द्वारा कोरोना बीमारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए समस्त स्टाफ द्वारा एक दिन का वेन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया। यह राशि जिला कलेक्टर के माध्यम से दी गई। वहीं विभाग के सबइंजीनियर आर.के. मिश्रा ने रेडक्रास सोसायटी को चालीस हजार रुपये की सहायता राशि जिले के कलेक्टर के माध्यम से दी।
शुक्रवार को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डी. के. सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस ( कोविड -19) का संक्रमण वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है, उक्त के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को देने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में समस्त स्टाफ के एक दिन के वेतन दो लाख 10 हजार 900 रूपये को मुख्यमंत्री राहत कोष मे दान किया गया है| उन्होंने बताया कि यह धनराशि जिले के कलेक्टर रवींद्र चौधरी को चेक के माध्यम से दी गई है।
पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर आरके मिश्रा ने रेडक्रास को 40 हजार रुपये की सहायता धनराशि दी
लोकनिर्माण विभाग सीधी के जिला मुख्यालय में पदस्थ सब इंजीनियर आर. के. मिश्रा ने कोरोना महामारी को वैश्विक अभिशाप बताया। उन्होंने कहा कि आज हम सबको मिलकर इस बीमारी के खिलाफ एकजुटता का परिचय देना होगा। सरकार द्वारा जारी नियमावली का सख्ती से पालन कर हम इस बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके साथ ही मौजूदा हालात में सभी से असहाय लोगों की मदद की अपील की। पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर आर. के. मिश्रा द्वारा रेड क्रास सोसाइटी में 40 हजार रुपए की सहायता राशि का योगदान किया है। कार्यपालन यंत्री डीके सिंह द्वारा विपदा की घड़ी में लोगों की मदद के लिए अन्न कोष में 10 क्विंटल गेंहू का योगदान किया गया है।