ऋषिकेश : ऋषिकेश इलाके में विस्थापित क्षेत्र में आज सुबह एक अजगर को रेस्क्यू किया गया वन बिभाग की टीम द्वारा. विस्थापित क्षेत्र के गली नंबर 7 की घटना है यह. जो निर्मल ब्लॉक वी में पड़ता है विस्थापित क्षेत्र में. जहाँ पर स्वर्गीर्य पूर्ण सिंह राणा व् रुक्मणि देवी का मकान है.
इस घर के अंदर बाथरूम में भारी भरकम अजगर घुसा गया. घर की बुजुर्ग महिला रुक्मणि देवी देर रात 3 बजे उठी और बाथरूम में जैसे ही वह गयी देखा तो भारी भरकम अजगर उसके अंदर बैठा हुआ था. अगर समय पर नहीं देख पाती और सतर्क नहीं रहती तो बुजुर्ग महिला रुक्मणि देवी को अपने आगोश में ले सकता था अजगर. तुरंत बुजुर्ग महिला रुक्मणि देवी ने हल्ला कर घर वालों को उठाया और बाथरूम का दरवाजा बंद किया. घर के लोगों ने तुरंत वन बिभाग को सूचना दी, सुबह 5 बजे के लगभग सूचना आयी वन बिभाग के पास. तुरंत ऋषिकेश रेंज के रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने अपनी टीम भेजी मौके पर. मौके पर कैम्पा जीप में वन कर्मी रवाना हुए और मौके पर पहुंचे.
टीम ने मौके पर अजगर को शकुशल रेस्क्यू किया और उसके अनुकूल वातावरण में जंगल में छोड़ कर आ गए. वहीँ रेस्क्यू करने वाले वन कर्मी कमल सिंह राजपूत का कहना है अजगर ऐक्टिव हालत में मिला है काफी बड़ा और लंबा है. टीम द्वारा शकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. इसको अब जंगल में छोड़ के आएंगे हम. अंदाजा लगाया जा रहा है बगल के प्लाट में झाड़ियाँ हैं उन्हीं में से यह रात को घुश गया होगा घर परिसर में. लेकिन गनीमत रही बुजुर्ग महिला को अपने आगोश में नहीं लिया. वरना हानि पहुंचा सकता था अजगर महिला को. वहीँ वन बिभाग की टीम में शामिल थे कमल सिंह राजपूत, मनोज कुमार उर्फ़ भोला, संजय रावत, अनिल रावत, शिवा कुमार और मोहित मलेठा. वहीँ वन बिभाग को धन्यवाद कहा घर के सदस्यों ने समय पर और शकुशल रेस्क्यू करने पर.