नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल 2024 में उस समय बड़ा कारनामा किया जब एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट चटकाए। इन दो विकेट के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 180 विकेट पूरे किए और इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए। इस लिस्ट में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन को बाहर कर अपनी जगह बनाई। अश्विन के आगे अब युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार हैं।
आर अश्विन ने अभी तक खेले 211 आईपीएल मुकाबलों में 29.58 की औसत और 7.10 की इकॉनमी रेट से 180 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 का रहा है। उन्होंने केकेआर के सुनील नरेन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 176 मैचों में 25.44 की औसत और 5/19 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े के साथ 179 विकेट लिए हैं।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल इस लीग में एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। चहल ने आईपीएल करियर में खेले 159 मैचों में 205 शिकार कियाए हैं। वहीं पीयूष चावला 192 विकेट के साथ दूसरे, ड्वेन ब्रावो 183 विकेट के साथ तीसरे और भुवनेश्वर कुमार 181 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं।
कैसा रहा आरआर वर्सेस आरसीबी एलिमिनेटर मुकाबला?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बोर्ड पर लागए। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया। 34 रनों के साथ रजत पाटीदार टीम के टॉप स्कोरर रहे। वहीं आर अश्विन ने बेहतरीन स्पेल डाल आरसीबी को मुश्किल में डाला। 4 ओवर के कोटे में अश्विन ने कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लेकर मैच का रुख आरआर की ओर मोड़ा।
173 रनों का पीछा राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में कर क्वालीफायर-2 का टिकट कटाया। आरआर के लिए रियान पराग ने 36 रनों की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए। अश्विन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।