नई दिल्ली। भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में बतौर ओपनर फ्लॉप रहे। पर्थ में बल्ले से प्रभावित करने वाले राहुल दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने कुल 44 रन जोड़े। उन्होंने डे-नाइट मैच की पहली पारी में 64 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। वहीं, राहुल ने शनिवार को दूसरी पारी में 10 गेंदों में 7 रन बटोरे, जिसमें एक चौका शामिल है। भारत के 180 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 357 रन जुटाए। दूसरे दिन ट्रैविस हेड (140) ने तूफानी शतक ठोका जबकि मार्नस लाबुशेन (64) ने अर्धशतक जमाया।
कमिंस के जाल में फंसे केएल राहुल
157 रनों से पिछड़ने के बाद भारत के ओपनर राहुल और यशस्वी जायसवाल से दमदार शुरुआत की उम्मीद थी। हालांकि, राहुल कप्तान पैट कमिंस की चुनौती से पार नहीं पार सके। कमिंस ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की मगर गच्चा खा गए। गेंद ग्लव्स से लगने के बाद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। दूसरी ओर, युवा यशस्वी ने 31 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 24 रन बनाए। वह अच्छे टच में दिखे लेकिन नौवें ओवर में स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। उन्होंने भी कैरी को कैच दिया।
राहुल ने नहीं रखी ‘कुर्बानी की लाज’
राहुल ने पर्थ में ओपनर के रूप में उतरने के बाद 26 और 77 रन की पारी खेली थी। वह कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले थे। रोहित बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। राहुल ने जब खराब फॉर्म के बाद पर्थ में वापसी की तो चर्चा होने लगी कि क्या वह एडिलेड में भी ओपनिंग करेंगे या रोहिते के लौटने पर पहले की तरह 6 नंबर पर आएंगे। ऐसे में रोहित ने ‘कूर्बानी’ देने का फैसला किया। उन्होंने एडिलेड टेस्ट से पहले क्लियर किया कि राहुल दूसरे टेस्ट में भी ओपनिंग करेंगे और वह मध्यक्रम में खेलेंगे। लेकिन राहुल ने रोहित की ‘कुर्बानी की लाज’ नहीं रखी।
राहुल के इस पैटर्न ने बढ़ाई टेंशन
राहुल ने पर्थ में यशस्वी (297 गेंदों में 161) के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन की दमदार साझेदारी की थी, जो रोहित को काफी पसंद आई। रोहित ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा था, ”हम परिणाम चाहते हैं, हम सफल होना चाहते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। मैं घर में उनकी बल्लेबाजी देख रहा था। राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार रहा। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का हकदार है।’’ रोहित एडिलेड में छठे नंबर पर खेलने उतरे। राहुल के आउट होने के पैटर्न ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। वह टेस्ट में पिछले 6 में से पांच बार विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन लौटे हैं। भारतीय कप्तान राहुल को लेकर तीसरे टेस्ट में क्या फैसला लेंगे, अब सभी की इसपर निगाहें होंगी।