भागलपुर. बिहार के भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में एक मंच पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी नजर आए. सभी नेताओं ने भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में भी काफी संख्या में समर्थक शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंचे. राहुल गांधी के संबोधन को सुनने के लिए काफी संख्या में महिलाएं भी सभा स्थल पर पहुंचीं. राहुल गांधी को देखने और सुनने के लिए खास कर युवतियों में गजब का उत्साह देखा गया. यहां उन्होंने तीखे अंदाज में केंद्र सरकार पर हमला बोला.
राहुल गांधी ने भागलपुर की जनसभा में कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं, इतनी सीटें आएंगी, उतनी सीटें आएंगीं, लेकिन मैं कहता हूं कि एनडीए को 150 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगीं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे. देश को 2 तरह के शहीद नहीं चाहिए.
राहुल गांधी के 12 मिनट के भाषण में उनका जोर रोजगार पर था. उन्होंने वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो किस तरह की योजना लाएंगे. उन्होंने कहा कि जो पैसा मोदी सरकार ने अमीरों में बांटा वो हमारी सरकार बनी तो गरीबों को देंगे. पहली नौकरी पक्की हमारी योजना है, हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएटेड युवा को पहली नौकरी का अधिकार हमारी सरकार देगी.
राहुल गांधी ने आगे कहा, हर परिवार से एक महिला चुनी जाएगी उस महिला के बैंक आकाउंट में कांग्रेस 1 लाख साल का डालेगी 1 साल के लिए 1 लाख साल का यानी 8 हजार 500 रुपये हर महीने अकॉउंट में खटाखट आएगा. करोड़ों युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी. हमारे जो युवा सड़कों पे घूम रहे हैं उनके बैंक अकॉउंट में खटाखट पैसा आएगा. 25 साल का मनरेगा का पैसा माफ हुआ है. गठबंधन ने निर्णय लिया है जितना पैसा पूंजीपतियों को दिया इतना हम गरीबों को देंगे.
राहुल गांधी की सभा में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने अपने 3 मिनट के भाषण में कहा कि 400 पार की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. पहले और दूसरे फेज में हम जीत रहे हैं. उन्होंने पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में भी प्रचार किया. बता दें कि भागलपुर से इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत शर्मा हैं. यहां उनका मुकाबला जेडीयू प्रत्याशी और सीटिंग सांसद अजय कुमार मंडल से है. वहीं पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.