नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने ये सभा की. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका हक आपसे छीन लिया गया है. इंडिया गठबंधन जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड का दर्जा दिलाएगा.
राहुल गांधी ने कहा, हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड वापस मिल जाएगा. किसी और स्टेट के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर बीजेपी ने आपको स्टेटहुड नहीं दिया तो इंडिया गठबंधन आपको आपका हक दिलाएगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि जम्मू हब है. कश्मीर के प्रोडक्शन और बिजनेस को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक एलजी हैं तब तक बाहर के लोगों को ही फायदा मिलेगा और जम्मू-कश्मीर की जनता को परे कर दिया जाएगा.
वोटिंग के बाद राहुल ने एक्स पर किया था ये पोस्ट
इससे पहले राहुल गांधी ने दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के बाद लोगों से आह्वान किया कि वे सकारात्मक बदलाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को दिया एक-एक वोट बीजेपी के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों. आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें – इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करें. उन्होंने कहा, आपसे आपका राज्य का दर्जा छीन कर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है.
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. पच्चीस लाख से अधिक मतदाता चुनाव में उतरे 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण के चुनाव में 18 सितंबर को मतदान हुआ था. इसमें करीब 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था. तीसरे चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.