नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज सदन में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने मिडिल क्लास के पीठ पर छुरा मारा है. इसके बाद राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंस कर इस गंभीर विषय का मजाक उड़ाया है.
राहुल ने कहा कि देश की 90% आबादी के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ऐसी उपेक्षापूर्ण प्रतिक्रिया ने बीजेपी की मंशा, मानसिकता और नीयत से पर्दा हटा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को बता देना चाहता हूं कि हम हर कीमत पर जातिगत जनगणना को हकीकत बना कर वंचितों को न्याय दिलाएंगे. INDIA गठबंधन देश का X-Ray सामने ला कर रहेगा.
देश की 90% आबादी के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ऐसी उपेक्षापूर्ण प्रतिक्रिया ने भाजपा की मंशा, मानसिकता और नीयत से पर्दा हटा दिया है।
मिडिल क्लास को लेकर क्या बोले राहुल गांधी
सदन में राहुल ने कहा कि देश का मिडिल क्लास शायद इस बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था क्योंकि जब कोरोना में प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग से थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो उन्होंने ये सब किया. लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स बढ़ाकर मिडिल क्लास के लोगों पर ही प्रहार किया है.
बीजेपी के चक्रव्यूह में हिंदुस्तान फंस गया- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि देश में डर का माहौल है. देश में युवा, किसान सब डरे हुए हैं. बीजेपी के चक्रव्यूह में हिंदुस्तान फंस गया है. हिंसा और नफरत हिंदुस्तान का नेचर नहीं है. चक्रव्यूह हिंदुस्तान का नेचर नहीं है. चक्रव्यूह में डर और हिंसा होता है.