नई दिल्ली: रेलवे की तरफ से ट्रेन के अंदर एटीएम की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. रेलवे की तरफ से देश में पहली बार ट्रेन के अंदर एटीएम लगाया गया है. इस एटीएम का मंगलवार को सफल ट्रायल किया गया. यह एटीएम पंचवटी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में लगाया गया था। यह नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच रोजाना चलती है. भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल सही रहा है. रास्ते में कुछ जगहों को छोड़कर बाकी जगह एटीएम ने सही काम किया. जब ट्रेन इगतपुरी और कसारा के बीच एक ऐसे इलाके से गुजरी जहां नेटवर्क नहीं आता है और वहां कुछ सुरंगें भी हैं तो मशीन का सिग्नल चला गया. भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया, इसे लोगों ने पसंद किया। उन्होंने कहा, ‘अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे. हम मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी।’
ट्रेनों में एटीएम लगाने का आइडिया !
टीओआई में प्रकाशित खबर के अनुसार यह एटीएम रेलवे के भुसावल मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) के बीच एक साझेदारी है. यह इनोवेटिव एंड नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम (INFRIS) के तहत की गई है. पांडे ने बताया कि ट्रेनों में एटीएम लगाने का आइडिया पहली बार भुसावल मंडल की तरफ से आयोजित INFRIS की एक मीटिंग के दौरान आया था. यह प्रस्ताव आया तो हमने तुरंत इस पर बातचीत की.’
पंचवटी एक्सप्रेस के यात्रियों इस सुविधा के शुरू होने पर कहा ‘ट्रेन में एटीएम होने से खुश हैं। मशीन को एक एसी कोच में लगाया गया है लेकिन इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि ट्रेन के सभी 22 कोच अंदर से आपस में जुड़े हुए हैं. एक अन्य पैसेंजर संजय झा ने कहा रेलवे की तरफ से यह अच्छी पहल है. लोग अब सफर के दौरान पैसा निकाल सकते हैं, चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं और स्टेटमेंट पा सकते हैं। यह बहुत मददगार होगा।’
24 घंटे होगी निगरानी !
पंचवटी एक्सप्रेस की रेक 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ भी शेयर की जाती है। इसलिए यह मशीन मनमाड नाशिक रूट से आगे हिंगोली जाने वाले यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। दोनों ट्रेनों में तीन रेक शेयर किये गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अगर ट्रेन में एटीएम सर्विस पसंद की जाती है तो इसे दूसरी प्रमुख ट्रेनों में भी बढ़ाया जा सकता है. सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने बताया कि एटीएम कियोस्क को बंद किया जा सकता है और इसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।