नई दिल्ली l केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने बुधवार को 2020 के आंकड़े जारी कर दिए. इन आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा रेप केस के मामलों में राजस्थान टॉप पर रहा, जहां 5 हजार 310 केस दर्ज हुए. दूसरे नंबर पर यूपी रहा, जहां 2 हजार 796 मामले आए.
एनसीआरबी के मुताबिक, 2020 में देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,71,503 केस दर्ज किए गए. ये आंकड़ा 2019 के तुलना में कम हुआ है. 2019 में 4,05,326 केस दर्ज किए गए थे. वहीं, 2020 में देशभर में दुष्कर्म के 28 हजार 46 केस दर्ज किए गए. यानी, हर दिन औसतन दुष्कर्म के 77 केस दर्ज किए गए.
दुष्कर्म के मामलों में 2019 की तुलना में कमी आई है, लेकिन अभी भी हालात बदले नहीं हैं. दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान पिछले साल भी टॉप पर रहा. 2019 में भी यहां सबसे ज्यादा 5 हजार 997 केस दर्ज हुए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर यूपी और तीसरे पर मध्य प्रदेश रहा.
इतना ही नहीं, एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2020 में देशभर में 3 हजार 741 केस रेप की कोशिश के दर्ज किए गए. इनमें से 295 मामलों में पीड़िताओं की उम्र 18 साल से कम थी.
5 राज्य, जहां सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए
राज्य मामले
राजस्थान 5,310
उत्तर प्रदेश 2,769
मध्य प्रदेश 2,339
महाराष्ट्र 2,061
असम 1,657
(आंकड़े 2020 के)
(सोर्सः NCRB)
ज्यादातर मामलों में करीबी ही आरोपी
हैरानी वाली बात ये है कि दुष्कर्म के 95% मामलों में करीबी ही आरोपी निकला. पिछले साल 28,046 केस दर्ज हुए थे, जिनमें से 26,808 केस ऐसे थे जिनमें पीड़िताओं ने करीबियों पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था. राजस्थान के 5,310 मामलों में से 5,046 मामलों में करीबी ही आरोपी निकला था.
95% मामलों में करीबी ही आरोपी
परिवार का सदस्य 2,502
दोस्त या शादी का झांसा देने वाला 10,751
पड़ोसी या पारिवारिक दोस्त 13,555
अनजान 1,238
कुल 28,046
(आंकड़े 2020 के)
(सोर्सः NCRB)
महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों में 2020 में 3,98,620 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से 31,402 लोगों को ही दोषी ठहराया गया. जबकि 84,506 लोगों को बरी कर दिया गया.
खबर इनपुट एजेंसी से