राजस्थान (Rajasthan) पुलिस ने एक ‘लुटेरी दुल्हन’ (Looteri Dulhan) को अरेस्ट किया है. आरोपी महिला पिछले तीन महीनों में तीन परिवारों को निशाना बना चुकी है. उस पर आरोप है कि वो अपना नाम बदलकर फटाफट शादी करती थी फिर एक हफ्ते के अंदर घर से कैश और जेवर लेकर फरार हो जाती थी. इस वेडिंग स्कैम में दो अन्य महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस को शक है कि कुछ मैचमेकर और मैरिज एजेंसियां भी आरोपियों के साथ मिली हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला का नाम सोनिया उर्फ निशा है. वो नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी है. नर्सिंग बैकग्राउंड का फायदा उठाकर ही वो लोगों को उल्लू बनाती थी. खबर है कि उसने सबसे पहले एक लव मैरिज की थी. उसकी एक बेटी भी हुई. बाद में उसने कथित तौर पर अपने पति को छोड़ दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया ने भीलवाड़ा, दौसा और पानीपत में तीन परिवारों को निशाना बनाया है. आखिर में दौसा पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से उसे अरेस्ट किया.
कैसे पकड़ी गई आरोपी?
दौसा में एक युवक ने कुछ मैचमेकर्स के जरिए एक लड़की से मुलाकात की और 14 जून को दोनों की शादी हुई. एक हफ्ते बाद दुल्हन ये कहकर घर से निकल गई कि उसे अपने परिवार से मिलने जाना है और फिर वो कभी वापस नहीं लौटी. आरोप है कि महिला फोन पर युवक से पैसे मांगने लगी. घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
इससे पहले मई में आरोपी महिला ने कथित तौर पर भीलवाड़ा में एक दूल्हे को धोखा दिया था जिसके बाद जून में वो दौसा चली गई. फिर जुलाई में भी उसने कथित तौर पर पानीपत में ठगी की. सेम पैटर्न ट्रैक कर पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. उसकी दो साथी संगीता और अनीता को भी हिरासत में लिया गया है.
पीड़ित परिवारों से पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि इस स्कैम में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. उनकी तलाश के लिए आगे की जांच जारी है.