दौसा l किसान नेता राकेश टिकैत राजस्थान के दौरे पर हैं। शनिवार को राकेश टिकैत दौसा जिले में थे। उनका दौसा के कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्वागत हुआ। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए उन्हें बीजेपी से ज्यादा खतरनाक करार दे दिया।
राकेश टिकैत ने ओवैसी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ओवैसी भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक हैं और समाज को बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों से जनता को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश के भाईचारे को बिगाड़ना चाहते हैं।
किसान आंदोलन स्थगित हुआ है, खत्म नहीं: राकेश टिकैत
किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन स्थगित हुआ है, खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो किसान फिर से सड़क पर लौट सकते हैं। टिकैत ने कहा कि सरकार से समझौता हो चुका है लेकिन सरकार समझौते के दौरान किए गए वादों पर धीमी रफ्तार से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वादों पर खरी नहीं उतरी तो फिर से देश में किसान आंदोलन हो सकता है।
आचार संहिता के बाद किसान चुनाव को लेकर फैसला लेंगे: टिकैत
इस दौरान उन्होंने यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव में किसानों का झुकाव किस तरफ रहेगा, इस पर बोलते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद किसान चुनाव को लेकर फैसला लेंगे। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि एक वर्ष के आंदोलन के दौरान उन पर अनेक आरोप-प्रत्यारोप लगे लेकिन वे किसानों के मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटे और आगे भी किसानों के मुद्दों पर लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने पंजाब में हुए विस्फोट को भी सोची समझी साजिश बताया।
खबर इनपुट एजेंसी से