राम नवमी को भगवान राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस साल राम नवमी 2024 में बहुत खास मानी जा रही है, जानें महत्व, राम नवमी की सही तारीख, पूजा का मुहूर्त
17 अप्रैल 2024 को राम नवमी है. अधर्म पर धर्म को स्थापित करने के लिए इस दिन श्रीराम ने जन्म लिया था. ये विष्णु जी के मानव अवतार हैं. इस साल राम नवमी पर पूरे दिन रवि योग रहेगा. इस योग में पूजा या कोई नया कार्य शुरू करने से वह सिद्ध हो जाता है.
श्रीराम नवमी पर कुछ खास राशि वालों को भगवान राम की पूजा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र में मीन राशि श्रीराम की सबसे प्रिय मानी जाती है. मीन राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जिसका संबंध श्रीहरि से है. श्रीराम की कृपा से इन्हें जीवन में धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों के अनुसार कर्क राशि वालों पर श्रीराम सदैव मेहरबान रहते हैं. राम नवमी पर रामलला को खीर का भोग लगाएं. मान्यता है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. भगवान राम की पसंदीदा राशियों में से एक है वृषभ राशि. राम नवमी पर इस राशि के लोग रामाष्टक का पाठ करें. मान्यता है इससे बिगड़े काम बन जाते हैं. कठिन परिस्थिति में लड़ने की शक्ति मिलती है.
तुला राशि वाले भी रघुपति के प्रिय माने जाते हैं. श्रीराम की कृपा से ये हर मुसीबत का सामना डटकर कर पाते हैं. श्रीराम के सुमिरन से इन पर हनुमान जी की कृपा रहती है. राम नवमी पर आप रामलला को पीले वस्त्र, नारियल भेंट करें. कहते हैं इससे आर्थिक और शीरीरिक परेशानियों का अंत होता है.