सीधी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के आयोजन एवं अमित कुमार स्वतंत्र के संयोजन पर ग्राम पंचायत रामगढ़ नम्बर 2 में ग्रामोत्सव नवम् का आयोजन चल रहा है। ग्रामोत्सव के तृतीय चतुर्थ दिवस मनोज स्मृति प्रीमियर लीग सीजन – 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ और पांचवे दिवस निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
ग्रामोत्सव सह संयोजक प्रवीण शुक्ल ने जानकारी देकर बताया कि ग्रामोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत मनोज स्मृति प्रीमियर लीग सीजन -4 में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट कि सभी प्रतिभागी टीमों से रामगढ़ जूनियर इलेवन, रामगढ़ ब्रिगेडियर टीम, मडरिया सुपर इलेवन एवं भल्लालदेव टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। श्री शुक्ला ने बताया कि ग्रामोत्सव के पांचवे दिन निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया है, जिससे राहगीरों को होनी वाली समस्या दूर हो और उन्हें आसानी से ठंडा पानी उपलब्ध हो सके। इस दौरान ग्रामोत्सव आयोजन समिति द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ी संजीव त्रिपाठी, जान्हवी प्रताप सिंह एवं प्याऊ शुभारंभ अवसर पर अतिथि रहे समाजसेवी प्रेमचन्द विश्वकर्मा को पारंपरिक परिधान भेंट किया गया। ग्रामोत्सव में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार गौतम “स्वतंत्र”, सरपंच शिवटहल कोल, उप सरपंच राजेन्द्र जायसवाल, अवनीश शुक्ल, प्रकाश चन्द्र शुल्क, जैव विविधता प्रबंधन समिति अध्यक्ष कृष्णा शुक्ला, वन समिति अध्यक्ष शुभम सिंह, प्रस्फुटन समिति सचिव शिवपूजन त्रिपाठी, ग्रामोत्सव व्यवस्थापक प्रिंस तिवारी, गौरव सिंह, भास्कर मिश्रा, सुनील गौतम, प्रभात शुक्ल, उत्तम सिंह, ग्रामोत्सव स्वयं सेवक सोनू विश्वकर्मा, रामकुशल कुशवाहा एवं पंच अमरदीप गौतम, पंच दीपक शुक्ल पंच हरिनाथ बंसल सहित सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।