रमजान का पाक महीन शुरू है परन्तु कोरोना वैश्विक महामारी ने लोगों को घरों में कैद कर रखा है। गरीब अब दाने दाने को मोहताज हो रहे हैं। लोगों को आर्थिक तंगी ने परेशान कर दिया है। गरीब और असहाय लोगों के बीच एक बार फिर अल खिदमत फाउंडेशन ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों सहित अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं एसडीएम अश्विनी कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने किट वितरण करते हुए ट्रस्ट के कार्यों की सराहना किया। वहीं उन्होंने लोगों को घरों में रह कर सरकार द्वारा लॉकडॉउन के नियमों का पालन करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संपन्न लोगों को आगे आ कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। अल खिदमत फाउंडेशन ने लोगों से अपील की है कि रमजान में अपने-अपने घरों से रहकर ही इबादत करें और लॉकडाउन का पालन करें। वहीं इस मौके पर उपस्थित होजेफा, समीर और फैज ने कहा कि इस महिने दान का अलग ही महत्त्व है। एक हाथ से दिया गया दान हजारों हाथों से लौटता है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य एक हजार परिवारों की मदद करने का है। इस मौके पर होजेफा, अराफात, समीर, हसन, हसरत, अलतमास, सद्दाम, जमील, अख्तर, इमरान, अखबर, सरफराज, सफीक, फारूख, फैज के अलावा अन्य उपस्थित थे।