रायपुर। इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव से पहले सरकारी विभागों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों समेत कई विभागों के कर्मचारी लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच प्रदेशभर के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालक भी अब अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए है।
6 सूत्री मांग को लेकर PDS संघ सरकार के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं। प्रदेश के लगभग सभी राशन दुकान पर ताले लग गए हैं। जिसके कारण गरीबों को चावल मिलना बंद हो गया है।