धर्मशाला। टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में पंजा खोला। उन्होंने धर्मशाला के मैदान पर बेन फोक्स को पवेलियन भेजकर अपना फाइफर कंप्लीट किया और एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर भारत के ‘फाइफर किंग’ बन गए हैं। अश्विन अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच पांच हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं। यह उनका 36वां फाइफर था। वहीं, कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्ट में 35 बार पांच विकेट हॉल लिया।
टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 67 बार यह कमाल किया। बता दें कि अश्विन ने ऐतिहासिक कारनामा अपने 100वें टेस्ट में अंजाम दिया। वह 100वें टेस्ट में फाइफर हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले मुरलीधरन, शेन वॉर्न और कुंबले ऐसा कर चुके हैं। अश्विन ने इसके अलावा एक और उपलब्धि हासिल की। वह डेब्यू और 100वें टेस्ट में फाइफर लेने वाले इकलौते प्लेयर हैं।उन्होंने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में छह विकेट लिए थे।
टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइफर
67 – मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 – शेन वॉर्न (145)
36 – रिचर्ड हैडली (86)
36 – रविचंद्रन अश्विन (100)
35 – अनिल कुंबले (132)