नागपुर : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.
जीत के बीच ही भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईसीसी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. साथ ही जडेजा के खाते में एक डिमेरिंट प्वाइंट भी जोड़े गए. रवींद्र जडेजा को आईसीसी के लेवल-1 नियम के उल्लंघनों का दोषी पाया गया. जडेजा ने टेस्ट मैच के पहले दिन अंपायर से अनुमित लिए बिना अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्रीम लगाई थी, जिसे आईसीसी के आचार संहित का उल्लंघन माना गया.
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘रवींद्र जडेजा को खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है.’ आईसीसी ने बताया कि जडेजा ने अपराध स्वीकार कर लिया और औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.
जडेजा रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो
नागपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया. रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. फिर जडेजा ने बल्लेबाजी में अमूल्य योगदान देते हुए 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद जड्डू ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को हार की तरफ धकेला. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.