नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 38वें मैच में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की टीम ने धोनी की चेन्नई को हरा दिया। इसके साथ ही आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कर रही सीएसके के लिए यह फासला और बड़ा हो गया है लेकिन ये उम्मीद अभी टूटी नहीं है।
मुंबई से मिली हार के साथ ही एमएस धोनी की टीम आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में और पिछड़ गई और फिलहाल वह 10वें नंबर पर हैं। सीएसके ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।
CSK के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ
प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लेकर एम एस धोनी ने कहा है कि टीम इस सिचुएशन से एक-एक मैच में जीत की उम्मीद लेकर आगे बढ़ेगी। धोनी ने कहा है कि सीएसके अपनी उम्मीदें बनाए रखेगी। प्लेऑफ की दौड़ में सीएसके के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है ।
CSK के लिए क्या IPL 2025 Playoffs का सिनेरियो?
सीएसके ने अब तक आठ मैचों में से 2 जीते हैं, 6 हारे हैं। टीम चार पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। सीएसके फिलहाल चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स से छह अंक दूर है। हालांकि पॉइंट्स टेबल के लिहाज से सीएसके का प्लेऑफ की जंग में पहुंचना काफी मुश्किल है।
CSK को जीतने होंगे अपने सारे मैच
इसके बावजूद धोनी की टीम की उम्मीदें इस बात पर टिकी हुई है कि उसे खुद के सारे मैच जीतने होंगे और फिर पंजाब समेत KKR, MI LSG को अपने ज्यादातर मैच हारने होंगे। अगर ऐसा होता है तो सीएसके के प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ सकती है, वरना चांसेज काफी मुश्किल हैं।
IPL में कुछ भी संभव
चेन्नई भले ही लगातार हार का सामना कर रही है, लेकिन आपको पता है कि पिछले साल कुछ ऐसी ही स्थिति RCB की भी थी। आरसीबी पिछले सीजन में 8 में से सात मैच हार गई थी लेकिन उसके बाद भी टीम लीग मैच खत्म होने के बाद वह चौथे नंबर पर पहुंच गई थी और उसने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई भी कर लिया था।