बैंगलोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 21 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबला खेलना है. प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित करने के लिए आरसीबी को इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. इस मुकाबले से पहले आरसीबी को एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के रूप में लगा है. आरसीबी टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने हेजलवुड के बाहर होने की जानकारी अपनी प्रेस वार्ता के दौरान दी.
माइक हेसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि हेजलवुड वापस घर लौटने वाले हैं. उनके गुजरात के खिलाफ मुकाबला खेलने की कोई उम्मीद नहीं है. दुर्भाग्यवश वह फिर से चोटिल हो गए हैं. आईपीएल के इस सीजन में हेजलवुड ने 3 मुकाबले खेले और उसमें वह 3 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके. आरसीबी को इससे पहले डेविड विली और रीस टॉप्ली के रूप में 2 बड़े झटके इस सीजन में पहले लग चुके हैं. अब इसमें हेजलवुड का नाम भी शामिल हो गया है.
बता दें कि जोश हेजलवुड इस सीजन के पहले हाफ में भी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे. उन्होंने अपना पहला मुकाबला 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में खेला था. अब फिर से चोटिल होने के बाद वह इस सीजन आगे खेलते नहीं दिखाई देंगे. यदि आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह को बना भी लेती है. हेजलवुड को इस साल की शुरुआत में एड़ी में चोट लगी थी. इसके बाद वह भारत के दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज नहीं खेल पाए थे.
WTC फाइनल में खेलने पर बनी संशय की स्थिति
7 जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जोश हेजलवुड इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक अहम हिस्सा हैं. अब उनके फिर से चोटिल होने से इस अहम मुकाबले में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है.