नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु स्थित एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम रोमांचक मुकाबले में 11 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे. जिन्होंने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 8.20 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
मैच के दौरान कंगारू तेज गेंदबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह आईपीएल में शिरकत करते हुए सबसे कम मुकाबलों में 50 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पांचवें, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम आता है. जिन्होंने महज 27 मुकाबलों में ही 50 विकेट चटकाने का कारनामा किया है.
रबाडा के बाद दूसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा काबिज हैं. जिन्होंने 33 मुकाबलों में 50 विकेट हासिल किया था. इन दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान खलील अहमद का नाम आता है. अहमद ने 35 मैचों में 50 विकेट चटकाए हैं.
चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन का नाम आता है. जिन्होंने 36 मैचों में 50 विकेट चटकाए थे. मैक्लेनाघन के बाद हेजलवुड का नाम आता है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने भी 36 मुकाबलों में 50 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
- 27 – कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
- 33 – लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
- 35 – खलील अहमद (भारत)
- 36 – मिचेल मैक्लेनाघन (न्यूजीलैंड)
- 36 – जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
जोश हेजलवुड का आईपीएल करियर
बात करें जोश हेजलवुड के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 36 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 36 पारियों में वह 21.27 की औसत से