भोपाल: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवारों की मौजूदगी ने मुकाबले को अप्रत्याशित बना दिया है। बागी नेता कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। डिंडोरी सीट पर कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम को निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्र परस्ते से टक्कर मिल रही है। वहीं, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह मरावी को पार्टी से बगावत करने वाले लोक सिंह मरावी चुनौती दे रहे हैं।
एमपी की इन दो सीटों पर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे बागी
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में आने वाली दो विधानसभा सीटों पर बागियों ने कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। यहां अब मुकाबला बहुकोणीय और अप्रत्याशित हो गया है। डिंडोरी सीट से निवर्तमान कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम एक बार फिर मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने पंकज टेकाम को मैदान में उतारा है। दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्र परस्ते कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, टिकट ने मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
मरकाम 2008 से पिछले तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए सीट जीत रहे हैं। लेकिन, अगर परस्ते के निर्दलीय चुनाव लड़ने से मरकाम के लिए चौथी बार चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है।
जिले की दूसरी सीट शाहपुरा से भूपेन्द्र सिंह मरावी कांग्रेस प्रत्याशी हैं। मरावी का मुकाबला भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे से है। पिछले चुनाव में वह कांग्रेस उम्मीदवार से हार गये थे। दोनों प्रतिद्वंदी एक बार फिर आमने-सामने हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता लोक सिंह मरावी ने टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से बगावत कर दी है और उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना है। वह डिंडोरी सीट की तरह ही कांग्रेस उम्मीदवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।