देहरादून l उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल उत्तराखंड में 5 सरकारी विभागों में 157 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आयोग की बेवसाइट www.sssc.uk.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको ये भी बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने इसी महीने 4 अन्य सरकारी विभागों में समूह ग के खाली पड़े 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की थी। अब सवाल ये है कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने मीडिया को खास बातें बताई हैं। उनके मुताबिक कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स व कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 16, प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक के 109 पद, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में लाइनमेन का 1, जनजाति कल्याण विभाग में 15 पद, लघु सिंचाई विभाग सहायक बोरिंग टेक्नीशियन 13 और उरेड़ा में तकनीकी सहायक के 3 पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।
एक और राहत की बात है कोरोना संक्रमण काल की वजह से अधिकतम आयु वर्ग में 1 वर्ष की छूट दी गई है। इसके लिए आपको आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन पत्र भरने से पहले आपको अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी OTR भरना अनिवार्य है। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। सरकार की ओर से फीस माफ कर दी गई है। आवेदन करने वाले सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को फीस नहीं भरनी होगी।
शैक्षणिक योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि आपको www.sssc.uk.in पर जाकर आवेदन करना है। दिक्कत होने पर टोल फ्री नंबर 9520991172 पर संपर्क करें। इसके अलावा आप 9520991174 पर भी व्हॉट्सऐप कर सकते हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से