नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान ने 31 जनवरी, 2023 को राजस्थान शिक्षक भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल 2 असिस्टेंट टीचर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राज्य भर्ती पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 01 मार्च, 2023 तक है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9712 लेवल 1 और लेवल 2 असिस्टेंट टीचर के पद भरे जाएंगे. पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: राज्य भर्ती पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध असिस्टेंट टीचर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और यदि जरूरी हो तो डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/-, राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 70/-, SC/ST और PwD कैटेगरी को 60/- का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा.