देहरादून l उत्तराखंड में सालों से पीसीएस और लोअर पीसीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुश खबरी है। उत्तराखंड में नौकरियों का पिटारा खुल रहा है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने 224 पदों पर विभिन्न विभागों में भर्ती के आवेदन मांगे हैं। इसकी विज्ञप्ति भी जारी हो गई है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त है।
ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि
30 अगस्त, 2021 (रात्रि 11: 59 बजे तक)
अति महत्वपूर्ण निर्देश
अभ्यर्थी उर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी/उप श्रेणी का अंकन ऑनलाईन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्या: 79 / 2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोगमें मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष. अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस ) 19532 / 2010 में मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा धारित करना आवश्यक है।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त समझा जायेगा। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि, दिनांक 30 अगस्त, 2021 तक है l
खबर इनपुट एजेंसी से