आनंद अकेला
सीधी। स्व नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मझौली के विशालकाय स्कोर के आगे रीवा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मझौली ने एमआर रीवा को 125 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब दो विकेट लेने और 90 रन की तूफानी पारी खेलने वाले मझौली के राहुल सिंह को दिया गया।
सोमवार को छत्रसाल स्टेडियम में स्व नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला मझौली और एमआर रीवा के बीच खेला गया। जिसमें एमआर रीवा के कप्तान धर्मेंद्र सिंह नेगी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमआर रीवा के कप्तान के फैसले को मझौली के सलामी बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया। मझौली के लिए पारी की शुरुआत करने आये रवि पयासी और राहुल सिंह आते ही आक्रामक शाट खेलना शुरू कर दिया। दोनों ने 8.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 104 रन की शतकीय साझेदारी की। मझौली का पहला विकेट रवि पयासी के रूप में गया। रवि ने 25 गेंदों में सात चौके एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। उन्हें राहुल ने अपना शिकार बनाया। मझौली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाये। टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर राहुल सिंह ने बनाया। उन्होंने 61 गेंदों में 16 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आये राम शंकर मिश्रा ने 28 गेंदों में 8 चौके की मदद से 41 रन बनाए। एमआर रीवा की ओर से राहुल ने दो व अमित ने एक विकेट लिए। एमआर के गेंदबाज आज लय में नहीं दिखे। उन्होंने मझौली को 32 रन एक्स्ट्रा में रूप में दिए।
जीत में लिए 205 रन के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआर रीवा के बल्लेबाज शुरू से ही दवाब में दिखे। एमआर के बल्लेबाजों की स्थिति आया राम गया राम जैसी रही। टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रहीं। टीम नौ ओवर में 41 में स्कोर में छह महत्वपूर्ण विकेट खो चुकी थी। एमआर रीवा की टीम 13.2 ओवर में 74 के स्कोर में ऑलआउट हो गई। इस तरह से मझौली ने मुकाबला 125 रनों से अपने नाम किया। मझौली की तरफ से राहुल, रवि, राजू और राम शंकर ने दो दो विकेट लिए, सुजीत को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ मझौली क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जहाँ एक जनवरी को उसका मुकाबला सीधी फाइटर्स से होगा।
इससे पहले टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सीधी देवेंद्र सिंह चौहान(मुन्नू), भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य और एसके ग्रुप के संरक्षक सन्तोष सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र सिंह चौहान, रमेश सिंह, अखिलेश्वर सिंह, विवेक सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। टूर्नामेंट के आयोजक मनीष सिंह ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार राहुल सिंह को दिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हनुमानगढ़ और चोपन के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की इनामी राशि 51000 रुपये है।