देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में शुरूआती 15 दिनों तक तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर 24 घंटे पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। तीन शिफ्ट में रजिस्ट्रेशन एजेंसी के कर्मचारी यात्रियों का मैनुअल पंजीकरण करेंगे। यात्रियों का दबाव सामान्य होने पर इसे निर्धारित समय अवधि के बाद सुबह आठ से रात 11 बजे तक किया जा सकता है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय के मुताबिक चारधाम यात्रा में इस साल रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या को बढ़ाया गया है। इनमें हरिद्वार-ऋषिकेश में 20-20 काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। विकासनगर में भी यात्रियों के लिए 15 काउंटर की व्यवस्था की जा रही है। बड़कोट, हिना, श्रीनगर और गुप्तकाशी में भी पंजीकरण की सुविधा देने का फैसला लिया गया है।
कमिश्नर ने बताया कि पिछली यात्रा में मैनुअल रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी कमियां महसूस हुई थीं, जिसके चलते इस बार यात्रा में रजिस्ट्रेशन काउंटर 24 घंटे चालू करने का भी निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था यात्रा की शुरुआती 15 दिनों के लिए होगी। इसके बाद यात्रियों की आमद की समीक्षा करने के बाद इसमें बदलाव कर सुबह आठ से रात 11 बजे की काउंटर खोलने का फैसला भी लिया जा सकता है। यह सब यात्रियों के काउंटरों में दबाव पर निर्भर होगा। मालूम हो कि, इस यात्रा में यात्रियों के मैनुअल रजिस्ट्रेशन का कोटा 40 फीसदी निर्धारित किया गया है।
आपदा प्रबंधन के हेलीकाप्टर का लें लाभ:कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने गढ़वाल के सातों जिलों के डीएम को दो टूक कहा है कि किसी भी यात्री की गंभीर स्थिति होने पर फौरन आपदा प्रबंधन विभाग के हेलीकाप्टर से उसे एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर पहुंचाएं।
चारधाम यात्रा के लिए बसें हो रहीं तैयार
चारधाम यात्रा के लिए फिर से एशिया का सबसे बड़ा बस बेड़ा तैयार करने की कवायद तेज होती दिख रही है। राज्य की नौ निजी परिवहन कंपनियों हर साल संयुक्त रोटेशन का गठन करती हैं, जिसमें कई दफा बसों की संख्या करीब दो हजार तक पहुंची है। इस दफा की यात्रा में भी तीर्थयात्रियों को आवागमन की तत्काल सुविधा को निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रोटेशन के गठन को चर्चा शुरू कर दी है। जल्द रोटेशन वजूद में आ सकता है। संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में निजी परिवहन कंपनियों ने बसों की मरम्मत और उनकी रंग-रोगन करना भी शुरू कर दिया है।