नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट X को आदेश दिया है कि वो कर्नाटक बीजेपी के आपत्तिजनकर पोस्ट को तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से हटाए। इससे पहले कर्नाटक चुनाव आयोग ने बीजेपी को X हैंडल से यह पोस्ट हटाने का आदेश दिया था।
कर्नाटक बीजेपी का यह आपत्तिजनक पोस्ट मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण विवाद से संबंधित है। X के नोडल अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो हटाने के लिए सोशल मीडिया मंच को दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने पर आपत्ति जताई।
आयोग ने कहा कि कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में एक FIR दर्ज की और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी नियम 2021 के प्रावधानों के अनुसार आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के लिए पांच मई को ‘एक्स’ को पत्र लिखा।
निर्वाचन आयोग ने कहा, “पोस्ट को अभी तक हटाया नहीं गया है। इसलिए, ‘एक्स’ को तुरंत पोस्ट हटाने का निर्देश दिया जाता है।”
कर्नाटक में खत्म हुआ मतदान
X को पोस्ट हटाने का यह निर्देश उस दिन आया है जब कर्नाटक की 14 शेष सीट के लिए मतदान हुआ है। राज्य की 14 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बीजेपी पर मुस्लिम और एससी/एसटी समुदायों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।